Friday, August 7, 2015

विवाह के बाद भी क्‍या हस्‍तमैथुन उचित है?

सवाल: मैं एक शादीशुदा आदमी हूं। मेरी रोज सेक्‍स करने की इच्‍छा होती है, लेकिन रोज पत्‍नी का साथ नहीं मिल पाता है। वैसे वह संभोग में पूरा साथ देती है, लेकिन ऐसा रोज नहीं करती। मैं हस्‍तमैथुन कर लेता हूं। शादीशुदा होकर हस्‍तमैथुन कहीं कोई समस्‍या तो पैदा नहीं करेगा?

जवाब: नहीं यह कोई समस्‍या नहीं है, बल्कि यह और भी अच्‍छा है! इसी वजह से आपकी शादीशुदा जिंदगी भी सफल है। पुरुष की तरह रोज स्‍त्री सेक्‍स के लिए आतुर नहीं हो सकती। पुरुष का सेक्‍स मस्तिष्‍क और लिंग केंद्रित है, जबकि स्‍त्री के लिए सेक्‍स उसके मस्तिष्‍क और पूरे शरीर से संबंधित है। स्‍त्री पीरियड से पहले और बाद में और अंडाणु के निर्माण के समय जिस तन्‍मयता से सेक्‍स में हिस्‍सा लेती है उस तन्‍मयता से वह अन्‍य समय में हिस्‍सा नहीं ले सकती। इसलिए आप बहुत अच्‍छा करते हैं कि हस्‍तमैथुन करते हैं। पत्‍नी के साथ रोज-रोज जबरदस्‍ती सेक्‍स करने से यह कहीं अधिक बेहतर है। Download  this video...........

No comments:

Post a Comment